Editor Prashant Tripathi 24Crime News
थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 10.6 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद । अभियुक्त पर 03 हत्या, 05 हत्या के प्रयास, अपहरण, दुष्कर्म, गैंगस्टर एक्ट आदि सहित दर्ज है करीब दो दर्जन मामलें । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.04.2024 को सुबह थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम रानीपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्त एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर 03 हत्या, 05 हत्या के प्रयास. दुष्कर्म, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 02 दर्जन मामलें दर्ज है । इस सम्बन्ध में थाना कमासिन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment