सफाई नहीं, स्वच्छता अभियान का उड़ रहा मखौल - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, April 25, 2024

सफाई नहीं, स्वच्छता अभियान का उड़ रहा मखौल


पत्रकार संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़ 

गोटेगांव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नागवारा में स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत घरो से निकलने वाले कचरें को पंचायत के गांवों में एक तरफ डालने के लिए कचरा घर बनाया गया है शासन की योजना के मुताबिक कचरा घर का निर्माण होने के बाद गांव के लोग उसमें कचरा डालने लगे। मगर पंचायत कचरा घरों की सफाई का कार्य नहीं करवा रही है जिसके कारण कचरा दान लबालब हो जाने पर बाहर कचरा फिक रहा है।



ग्राम पंचायत नगवारा में पंचायत भवन के सामने सरकारी स्कूल के पीछे कचराघर का निर्माण करवाने के बाद उसमें डाला जाने वाला कचरा की सफाई का कार्य पंचायत नहीं करवा रही है। जिसके कारण कचरादान में पडे कचरे की बदबू स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के इधर स्कूल की खिलाड़ियों से पहुंच रही है ग्राम पंचायत भवन के सामने का ही कचरा उठाने में ग्राम पंचायत नगवारा कोताही बरत रही है। वही गांव के लोगों ने कहा कि गांव को साफ स्वच्छ बनाने की दिशा में पंचायत गांव की गलियों में समुचित कदम नहीं उठा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here