जिला ब्यूरो चीफ समीर
रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
भूबनेश्वर : आज चिलिका विधानसभा क्षेत्र के बीजे डी प्रत्याशी रघुनाथ साहू के जुलूस से पहले माभगवती की दर्शन किया है ये नजारा है भानपुर के बिसहरमुड़ा चौक का, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए रास्ते में कई लोगों ने उनका स्वागत किया, साथ में विधानसभा के सभी कद्दावर नेता भी शामिल थे.माभगवती के दर्शन में शामिल हुए. खूब पैदल चलना
कार्यकर्ताओं के साथ चलना और सड़क पर रुकना भले ही कठिन हो की खुशी हर किसी की जुबान पर है।इस बस में बी नवीन पटनायक जिंदाबाद, रघुनाथ साहू जिंदाबाद, मानस मंगराज, अरूप पटनायक ने नारे लगाये.
No comments:
Post a Comment