Editor Prashant Tripathi
24Crime News
आज दिनांक 19.04.2024 को जनपद के विकास खण्ड विसण्डा की श्रीमती प्रीती सिंह पत्नी श्री अजय कुमार सिंह निवासी ग्राम कोनी एवं श्री राममिलन शिवहरे पुत्र श्री श्रीकृष्ण निवासी ग्राम सिंहपुर द्वारा कमश: 101 कु0 व 100 कुछ भूसा और विकास खण्ड बबेरू के श्री अशोक कुमार पुत्र स्व0 श्री बद्री प्रसाद एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्री वाला प्रसाद निवासी ग्राम अलिहा द्वारा क्रमशः 102 कु0 व 105 कु० भूसा गोशालाओं में दान करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा इस पुनीत कार्य हेतु प्रशस्ति-पत्र दिया गया।
विकास खण्ड विसण्डा और बबेरू में अन्य कृषकों एवं पशुपालकों द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग करते हुए लगभग कुल 730 कु० भूसा गौशालाओं हेतु दान किया गया। जनपद- बाँदा में अब तक दान द्वारा लगभग कुल 2670कु० भूसा गौशालाओं हेतु प्राप्त किया गया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बबेरू, पशु चिकित्साधिकारी विसण्डा एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बबेरू, व अन्य उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपील की गयी कि उक्त पुनीत कार्य हेतु बढ-चढ भाग ले और भूसा दान करें। इस पुनीत कार्य में जो पशुपालक / कृषक 100 कु0 से अधिक भूसा दान करेगा, उसे जिलाधिकारी महोदया बाँदा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment