केन जल आरती में केक काटकर श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
Editor Prashant Tripathi 24Crime News
बांदा, 24 अप्रैल 2024 केन जल महा आरती में मंगलवार 22 अप्रैल की सभी भक्तो ने श्री हनुमान जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी दी कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल महा आरती कार्यक्रम में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व को सभी के साथ बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।
मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने आगे बताया कि इस दौरान बसपा के बांदा - चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के प्रत्यासी मयंक द्विवेदी ने केन जल महा आरती में शामिल हुए और श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर केक काटकर प्रभु हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी को केक रूपी प्रसाद वितरित किया गया, इस दौरान मयंक द्विवेदी ने केन मां और भगवान श्री हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर मौजूद समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने सभी भक्तो का बड़े ही भाव के साथ स्वागत किया तथा समिति के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर मयंक द्विवेदी का सम्मान किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि यह एक पावन घाट है जहां पर प्रत्येक मंगलवार को केन मां की आरती वंदना की जाती है, जो भी इच्छुक व्यक्ति इस पावन घाट पर आता है समिति हमेशा उसका स्वागत करती है क्युकी यहां पर कोई भी बड़ा या छोटा नही है बल्कि यहां पर सब बराबर हैं और सभी लोग ए लेकर मां केन का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
इस दौरान सभी के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा केन जल आरती वंदना भी की गई तथा सभी ने जोर शोर के साथ श्री हनुमान जी की जय और केन मां की जय का उद्घोष किया। इस दौरान कार्यक्रम में खाटू श्याम सेवा मंडल के महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता नगर महामंत्री ब्रजकिशोर द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल दीपू मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment