बांदा। बुंदेलखंड में अब बंजर जमीन पर भी फसल उग सकेगी। साथ ही उपजाऊ भूमि पर फसल की पैदावार बढ़ेगी। ये सब काम केंद्रीय कृषि विवि द्वारा बनाया गया हेल्थ टॉनिक करेगा। केंचुओं के खाद बनाने के दौरान बचने वाले पानी से तैयार किए गए इस टॉनिक को विवि के वैज्ञानिकों ने वर्म स्क्रब हेल्थ टॉनिक नाम दिया है। इस टाॅनिक की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर है। विवि अफसर इस टॉनिक को किसानों को भी बनाना सिखा रहे हैं। ताकि वे भी टॉनिक खुद बनाकर उसका प्रयोग करें और मालामाल हों। कृषि विवि में कृषि सुधार को लेकर लगातार शोध हो रहे हैं। अब कृषि विवि के वैज्ञानिकों ने वर्म स्क्रब हेल्थ टॉनिक बनाया है। विवि के सस्य वैज्ञानिक डॉ. अनिल राय ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने केंचुओं के टैंक में गोबर, खराब सब्जी, पेड़ों के पत्ते डालकर पानी भर दिया था। टैंक से पानी का रिसाव किया।
कुछ समय बाद जब केंचुओं ने खाद बनाना शुरू किया तो कुछ तरल पदार्थ टैंक से बाहर आने लगा। तरल पदार्थ को इकट्ठा कर फसल में प्रयोग किया तो उसकी पैदावार बढ़ी। तरल पदार्थ की जांच की गई तो पाया गया कि इसमें पर्याप्त मात्रा में जिंक, आयरन, नाइट्रोजन, फास्फोरस सहित सभी पोषक तत्व मौजूद हैं, जो किसी और फर्टिलाइजर या अन्य तरीके से नहीं मिल सकते। इसके बाद वैज्ञानिकों ने इसे वर्ग स्क्रब हेल्थ टाॅनिक नाम दिया। वैज्ञानिक बताते हैं कि टॉनिक बंजर भूमि को भी चंद साल में उपजाऊ बना सकता है। यह पूरी तरह प्राकृतिक है तो ऐसे में भूमि को इससे नुकसान भी नहीं है। इसकी कीमत 400 रुपये प्रति लीटर है।
No comments:
Post a Comment