अग्नि सुरक्षा को लेकर हुई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, April 18, 2024

अग्नि सुरक्षा को लेकर हुई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

 

  Editor Prashant Tripathi 24Crime News

अग्निशमन सेवा सप्ताह 2024 के क्रम में सीपरी बाजार झांसी स्थित जैकब  हाई स्कूल के प्रांगण में अग्नि शमन जागरूकता संबंधी वृहद् मॉकड्रिल का आयोजन मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य व विद्यालय प्रबंधक सैमसंन जैकब की अध्यक्षता व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया


जिसमें बच्चों को आग से बचाव की विभिन्न जानकारियां प्रयोगात्मक तरीके से दी गई। मॉकड्रिल से पूर्व विद्यालय में अग्नि से बचाव संबंधी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम डेली स्थित सेंट स्टीफन्स  ग्लोबल स्कूल एवं जैकब हाई स्कूल के बच्चों ने सैकड़ो की संख्या में प्रतिभाग किया ,जिसमें प्रथम स्थान  जान्हवी प्रजापति व अक्षरा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर प्राची सिजोरिया व हिमांशी सिंह रही ।तृतीय स्थान अंजलि राठौर ,शिवानी यादव, तमन्ना अहिरवार तथा सांत्वना पुरस्कार विपेन्द्र प्रजापति ,नैंसी राजपूत, मानसी त्रिपाठी व वैष्णवी गौतम ने प्राप्त किया।



      सभी विजयी  प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला व कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।संचालन अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा द्वारा तथा आभार विद्यालय प्रबंधक सैमसंग जैकब ने व्यक्त किया।



       उक्त अवसर पर LFM जगत सिंह,फायरमैन बच्चू सिंह , जितेन्द्र नायक, प्रेमचंद एवं विद्यालय से चेयरपर्सन चंद्रकांता जैकब ,  प्रधानाचार्य ब्यूला जैकब ,सतीश शर्मा ,धीरज सर, नुजरत परवीन खान,सुनील कुमार आदि शिक्षक गण व छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here