जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़ चैनल
एटा- डीएम एटा तथा एसएसपी एटा द्वारा लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में आए सीएपीएफएस तथा पीएसी बल के साथ पुलिस लाइंस सभागार में किया बैठक का आयोजन। जिलाधिकारी एटा श्री प्रेमरंजन सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा चुनाव हेतु जनपद में आए सुरक्षा बलों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की। पुलिस लाइंस सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में अफसरों ने सभी प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंध सहित सभी प्रमुख विषयों पर बातचीत हुई। इस दौरान निगरानी व निरीक्षण पर भी अफसरों ने एक दूसरे से जानकारी साझा की।
चुनाव के दृष्टिगत उठाए जाने वाले सभी कदम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी का पालन किया जाए। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए स छोटी बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि घटनाओं की सूचना उच्चाधिकारियों को भी समय से दी जाए। सतर्क व बिना किसी प्रलोभन के ड्यूटी करने के लिए सभी को प्रेरित किया। साथ ही अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
No comments:
Post a Comment