Editor Prashant Tripathi 24Crime News
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार अ0सं0- 0051 / 24 थाना - बदौसा जनपद-बांदा अन्तर्गत धारा 302, 201, 34 आई0पी0सी0 के मुल्जिमान दबंग हत्यारों की गिरफ्तारी कराये जाने की मांग को लेकर लगाई न्याय की गुहारबांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा का है जहां पर दिन मंगलवार को गुड्डो गुप्ता पत्नी मनोज उर्फ बबलू गुप्ता नि०ग्राम-तुर्रा थाना-बदौसा, जिला- बांदा की रहने वाली , वहीं महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उपरोक्त मामले के हत्यारों की गिरफ्तारी मुकामी पुलिस द्वारा अभी तक नहीं की गयी औरन ही किसी प्रकार की रूचि दिखाई पड़ रही है।
हत्यारों से पीडित के बच्चों को भी खतरा है, क्योंकि हत्यारे एफ0आई0आर0 वापिस लेने की अनुचित दबाव पीडिता के ऊपर बना रहे हैं। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि हत्यारे पहुंच पकड़ वाले प्रभावशाली पैसे वाले व्यक्ति हैं, समय रहते यदि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो हत्यारे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।न्यायहित में हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी बेहद आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment