Editor Prashant Tripathi
24Crime News
बांदा -दिनाँक 18/04/2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा की अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय लामा भाग-1 व 2 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय लामा द्वारा सम्मिलित रूप से ग्राम पंचायत लामा की विभिन्न गलियों में होते हुए ' स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली' निकाली गई।
रैली में बच्चे हाँथो में सम्बन्धित नारे लिखी तख्तियां लिए नारे जैसे-'शिक्षा ऐसी सीढ़ी है,चलती जिससे पीढी है! लगाते रहे।
दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं अभिभावकों से मिलकर आयु संगत बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र/सरकारी प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला दिलाने व नियमित ससमय विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया जाता रहा ।रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इ0प्र0अ0 बुद्धराज वर्मा अशोक कुमार पटेल स0अ0,सुलेखा गुप्ता प्र0अ0, प्र0अ0 शशि उपाध्याय क्रमशः प्रा0वि0 भाग 1,2 तथा विनय वाजपेयी, दिनेश कुमार तिवारी, प्रभातराज प्रजापति, श्रीमती नीरजा रेखा सिंह शिक्षक उपस्थित रहे हैंl
No comments:
Post a Comment