कैंसर मरीज को मयंक धुरिया ने किया रक्तदान दो मरीजों को मिला जीवनदान - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, April 16, 2024

कैंसर मरीज को मयंक धुरिया ने किया रक्तदान दो मरीजों को मिला जीवनदान


 Editor Prashant Tripathi 24Crime News 

सेवर्सऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की आज जिला अस्पताल बांदा में शिवप्रकाश नाम का मरीज एडमिट हुआ उसको कैंसर था परिवार में लोग पहले ही रक्तदान कर चुके थे जब वो ब्लड बैंक पहुंचे तो वहा भी बी पॉजिटिव ब्लड नही था ब्लड बैंक के पीआरओ प्रमोद द्विवेदी  ने सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान का नंबर दिया सलमान खान जी को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने फौरन ही अपने सोशल साइट पर डिमांड डाली डिमांड देखकर संस्था के मुख्य सदस्य मयंक धुरिया (धुरिया स्वीट के शॉप ऑनर) फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और शिवप्रकाश के लिए रक्तदान किया मयंक जी ने बताया इससे पहले भी वो 9 बार ब्लड डोनेट कर चुके है रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान सचिव अभय सिंह आदि लोग मौजूद रहे वही दूसरी ओर जिला अस्पताल में कल एक से सुरेंद्र नाम का मरीज एडमिट था उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी परिवार में सिर्फ 2 बेटी थी जो रक्तदान नही सकती थी उनको भी सेवर्स ऑफ लाइफ द्वारा जिला अस्पताल ब्लड बैंक से 1 यूनिट ब्लड बिना एक्सचेंज के दिया गया मरीज के परिजनों ने संस्था के सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here