दिनांक 14 अप्रैल 2024 डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय मे डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए तथा डॉo अंबेडकर जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए l इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह तथा आयुक्त कार्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे l
डॉoभीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार बांदा में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान को तैयार करने में अंबेडकर जी का अहम योगदान रहा है l डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह प्रसिद्ध दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद् थेl हमें उनके जीवन आदर्श से सीख लेनी चाहिए l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेl
No comments:
Post a Comment