तिंदवारी- विगत दिवस को विकास खण्ड तिंदवारी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इकाई बांदा प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण किया।
चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को आरंभ होने वाले नवीन वर्ष विक्रम संवत 2081,शक 1946 के शुभारंभ आज दिनांक 09 अप्रैल को हुआ। जिसे वर्तमान में पिंगल नाम संवत्सर के साथ जाना जावेगा।
तिंदवारी में काली माता मंदिर परिसर में संपन्न हुआ तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुए समस्त नगर वासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए तिंदवारी खंड व जिला स्तर के स्वयं सेवक भी उपस्थित रहे मनोज कुमार अवस्थी सह जिला मार्ग प्रमुख जिला बांदा आर एस एस के साथ नगर के अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे और अपनी संस्कृति के मूल संस्कारों की पुनरावृति कर समाजिक सौहार्द के साथ संघ की विचार/मंथन की अनिवार्यता का प्रतीकात्मक सन्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment