जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़ चैनल
एटा थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, दुकान में तोडफोड कर गाली गलौज तथा मारपीट करने के मामले वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से, एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा दुकान में तोडफोड कर गाली गलौज तथा मारपीट करने के सम्बन्ध मे,
थाना मिरहची एटा पर पंजीकृत मु0अ0स0- 80/24 धारा 323, 504, 506, 427 भादवि में वांछित अभियुक्तों 1-दिनेश कुमार पुत्र हरीसिंह 2-राकेश कुमार पुत्र सत्यप्रकाश निवासीगण रसूलपुर गढौली, थाना मिरहची एटा को आज दिनांक 13.05.2024 को समय करीब 16.00 बजे गिरफ्तार कर थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
No comments:
Post a Comment