पुरी: ब्लेस्ड सैक्रामेंट हाई स्कूल, पुरी से आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (+2) में 100% उत्तीर्ण। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, May 9, 2024

पुरी: ब्लेस्ड सैक्रामेंट हाई स्कूल, पुरी से आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (+2) में 100% उत्तीर्ण।

जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर

पुरी:काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससी) द्वारा आयोजित आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (+2) परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। इसमें ब्लेस्ड सैक्रामेंट हाई स्कूल, वीआईपी रोड, पुरी के छात्रों ने उच्च स्तर की उपलब्धि हासिल की और पुरी जिले का नाम रोशन किया। इस विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र श्री पीयूष जेना ने 99.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ओडिशा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, 

इसी प्रकार कक्षा 12 की छात्रा सुश्री सुब्रा प्रियदर्शनी ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे पुरी जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। . 10वीं कक्षा में कुल 94 एवं 12वीं कक्षा में 16 विद्यार्थियों ने 100% अंक प्राप्त कर जिले एवं राज्य में नाम कमाया। श्री पीयूष जेना, श्री भक्तिबंधु जेना के पुत्र हैं और सुश्री पंडिता नायक, सुश्री सुब्रा प्रियदर्शनी श्री राकेश कुमार बेहरा और सुश्री शांतिरेखा बेहरा की बेटी हैं। 10वीं कक्षा में कुल 94 छात्रों में से 26 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, हेड सिस्टर मैरी जॉर्ज, सभी शिक्षक एवं अभिभावकों ने बधाई दी।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here