बांदा। आज सीबीएसई, नई दिल्ली ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की खुशी देखने लायक थी। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ऋतिका शिवहरे ने 97.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। मो. माज आरिफ 96.8, अक्षत गुप्ता 96.0, अंश गुप्ता 95.8, अरशान अहमद 95.2, अनुष्का गुप्ता 95.0, शान्तनु सिंह 94.8, शुभ त्रिपाठी 94.6, सोरव सिंह गौर 94.4 एवं अलंकृत सक्सेना 94.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्तित किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के संस्थापक अरूण कुमार निगम, निदेशक व प्रधानाचार्या ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मुँह मीठा कराकर उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने-अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया।
गणित विषय में मो. माज ने शत-प्रतिशत (100) अंक प्राप्त किए तथा विज्ञान में ऋतिका एवं सौरभ सिंह ने शत प्रतिशत (100) अंक प्राप्त किए। विद्यालय के परीक्षा परिणाम में 90.0 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों में 30 छात्र-छात्राएं हैं
No comments:
Post a Comment