Editor Prashant Tripathi 24Crime News
आज CBSE कक्षा12 वीं के परिणाम घोषित हुए । जिसमें बाँदा के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज स्कूल का परिणाम घोषित विद्यालय के सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रौशन किया प्रियश शर्मा ने 92% लकी अंसारी 89% मोनिका मिश्रा 85.8 % अंशिका सिंह 83.6 प्रतिशत साथ ही निखिल गुप्ता ने 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
विद्यालय के प्रधानाचार्य एल्बर्ट रस्किन ने सभी विद्यार्थियों को उनके परिणाम घोषित होने पर बधाई दी एवं सभी बच्चों को भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर विद्यालय के राजेश सर, माइकल सर,राघवेंद्र सर , शमशाद सर ,राजेंद्र साहू सर,कौशल सर सौरभ सर ,धीरेंद्र सर, पुलकित सर साथ ही साथ अभिभावक डॉक्टर एचएन सिंह , रवि शंकर शर्मा कार्यालय सहायक प्रथम R M Office बाँदा ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया
No comments:
Post a Comment