भोपाल-: सेवा भारती महावीर मंडल की बाणगंगा 12 दफ्तर बस्ती में लोक मत परिष्कार ,जन जागरण अभियान बैठक सम्पन्न हुई - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, May 4, 2024

भोपाल-: सेवा भारती महावीर मंडल की बाणगंगा 12 दफ्तर बस्ती में लोक मत परिष्कार ,जन जागरण अभियान बैठक सम्पन्न हुई


जिला संवाददाता रामबाबू पटैल 24 क्राइम न्यूज़

भोपाल-: 4 मई दिन शनिवार को सेवा भारती महावीर मंडल बाणगंगा 12दफ्तर में शाम 5 बजे मनीषा पाटिल दीदी के निवास पर जन जागरण अभियान लोक मत परिष्कार बैठक अयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि महानगर से डा दिनेश शर्मा महावीर मंडल सचिव सत्येंद्र साहू पूर्ण कालिक अरुण बघेल मुख्य निरीक्षिका श्रीमति गायत्री साहू मनीषा पाटिल रूपाली दीदी सहित निरीक्षिकाओं एवम बस्ती की मातृशक्तिओ की उपस्थिति रही अतिथियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया लोक मत परिष्कार (जन जागरण अभियान) क्या है इसमें हमारी क्या भूमिका होती है,देश हित सर्वोपरि है अतः देश में मतदान करना चाहिए सेवा भारती संस्कार केंद्र की शिक्षिका की समाज में क्या भूमिका है सही व्यक्ति को समाज देश हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को हमारा कीमती मत देना चाहिए पूर्ण और शत-प्रतिशत मतदान हो सही व्यक्ति को मत मिले इस हेतु बस्ती समाज में हमें लोगों के बीच बैठकर चर्चा करना चाहिए एवम जो कुचक्र चल रहा है भ्रम पैदा किया जा रहा है उससे बचकर रहना चाहिए देशहित राष्ट्रहित पर चर्चा हुई राम मंदिर निर्माण की चर्चा हुई आयुष्मान कार्ड एवम जन हितैषी योजनाओं की चर्चा हुई पहले मतदान फिर जलपान की अपील की गई लोकमत परिष्कार जन जागरण अभियान का समर्थन करने सभी ने समर्थन किया सफल संचालन श्रीमति गायत्री साहू ने किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here