आज दिनांक 13 मई 2024 को सी० बी० एस० ई० हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, May 13, 2024

आज दिनांक 13 मई 2024 को सी० बी० एस० ई० हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ


Editor Prashant Tripathi 24Crime News

आज दिनांक 13 मई 2024 को सी० बी० एस० ई० हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ | जिसमें भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी का परिणाम शत प्रतिशत रहा, विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के बहुत ही अच्छे परिणाम आए हैं | हाई स्कूल में विद्यालय के छात्र -छात्रा आदया कुशवाहा 96.8%, आस्था कुशवाहा 96%, अनामिका कुशवाहा 95.02%, एवं विवेक यादव 92%, हिमेश कुशवाहा 87%, राधिका द्विवेदी 86.8%, निलेश कुमार 83.4%, प्रियांशु 83.4%, राशि मिश्रा 82%  अंक हासिल कर जिले में नाम रोशन किया | इंटरमीडिएट में छात्र-छात्रा महक सक्सेना 91.4%, अदिति पांडे 84.6%, प्रज्ञा यादव 86.2% अनन्या दयाल 81.4%, अंजली यादव 78.6%, सुयश त्रिपाठी 78.2%, आदित्य कुमार यादव 76.8%, अथर्व चतुर्वेदी 76.6%,  स्वतंत्र सिंह परिहार 76.2%, अंश सिंह 75.2% ने प्राप्त किये | बच्चों के शानदार परिणाम पर विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव शरण कुशवाहा एवं नॉमिनेटेड चेयरमैन श्री अंकित कुशवाहा जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रेषित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | विद्यालय के बोर्ड ऑफ मेंबर श्री राम लखन कुशवाहा जी ने बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने मिठाई खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया एवं भविष्य में ऐसे रहने के लिए प्रेरित किया एवं बधाई दी और कहा कि अब आपको अपने करियर की शुरुआत करने के लिए आने वाली चुनौतियों का हँश का सामना करना है एवं आपके भविष्य की सफलता के ताले की चाबी आपके हाथ में हैं और शिक्षा के माध्यम से उसे खोल सकते हैं हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने अपना आशीर्वाद देते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here