बाँदा- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत 182 वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, May 2, 2024

बाँदा- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत 182 वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण।


 Editor Prashant Tripathi 24Crime News

शासन के निर्देशानुसार दिनांक 22.04.2024 से 04.05.2024 तक आयोजित किये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाडा के ग्यारहवे दिवस दिनांक 02.05.2024 को संभागीय परिवहन कार्यालय बाँदा में परिवहन निगम, बस, ट्रक, ऑटो आदि के चालकों का स्वास्थ्य / नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित किया गया।

उक्त स्वास्थ्य / नेत्र परीक्षण कैम्प में जिला चिकित्सालय के डॉ० मस्जूद व उनकी टीम द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह,यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव एवम यातायात निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में चालक जगदेव सिंह, राजेन्द्र पुरवार,  कृष्णचन्द्र,  राजेन्द्र सिंह ,जगदीश सहित 182 चालकों का स्वास्थ्य । नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में सभी चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया उनके नेत्रों में होने वाली कमियों के बारे में उनको अवगत कराकर उपचार की व्यवस्था की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here