तहसील रिपोर्टर ललित 24 क्राइम न्यूज़
खैराना ग्राम में पदस्थCHO डॉक्टर नीलेश लोधी की 22 वर्षीय पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी के अनुसार गौरझामर निवासी निलेश लोधी मंदिर की पूजा करने गए थे लौट कर घर आए तो उन्होंने देखा कि 22 वर्षीय पत्नी चंदा लोधी ने किचन में दुपट्टे से लटक कर जान दे दी घटना करीब सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही है उनकी करीब एक डेढ़ साल की बच्ची भी है मृतिका को फांसी के फंदे से उतरकर डॉक्टर और उनके परिजन देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया एफएसएल कि टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम कर कर शव परिजनों को सौंप दिया प्रधान आरक्षक उमाकांत मिश्रा महिला आरक्षक साइमा खान पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग 16/24 धारा 174 जाफो के तहत मामला विवेचना में लिया
No comments:
Post a Comment