भोपाल - 4 मई को महाराजा छत्रसाल जयंती की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई ,बुंदेलखंड वासियो से अपील की गई - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, May 3, 2024

भोपाल - 4 मई को महाराजा छत्रसाल जयंती की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई ,बुंदेलखंड वासियो से अपील की गई

 


भोपाल: बुंदेलखंड तथा देश में हिंदुत्व की रक्षा तथा स्वराज की स्थापना के नायक महाराजा छत्रसाल जयंती का आयोजन दिनांक 04 /05 /2024 दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे छत्रसाल नगर फेस 2 में आयोजित करने हेतु बुंदेलखंड एकता परिषद की बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया की महाराजा छत्रसाल जयंती मनाई जाएगी जिसमें एक रैली का आयोजन किया जाएगा तथा सुबह 8:00 बजे महाराजा छत्रसाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा बैठक में सभी बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे निवासियों को छत्रसाल फेस टू में उपस्थित होने हेतु आव्हान किया गया ताकि बुंदेलखंड तथा देश में हिंदुत्व की रक्षा तथा स्वराज की स्थापना के नायक को नमन किया जाए।बुंदेलखंड एकता परिषद के प्रवक्ता सत्येंद्र साहू ने बताया कि महाराजा छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण छत्र साल नगर फेस ~2 में किया गया था महाराजा छत्रसाल जयंती पर  मूर्ति पर पूजा अर्चना की जाएगी एवं एक रैली निकाली जाएगी जिसमें बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे सभी परिवारों बिजनेस व्यापार जॉब नौकरी करने वाले एवं यहां रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं से अपील करते हैं कि 4 मई को सुबह 8:00 बजे छत्रसाल नगर फेस टू में मूर्ति के पास सभी एकत्रित होकर महाराज छत्रसाल की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाएं।इस अवसर पर बैठक में अवनीश सिंह,विजय दुबे, पी एस बुंदेला,जी एल यादव , जयदेव शर्मा , ओपी श्रीवास्तव,संतोष सिंह राजपूत, ओम बाबू मिश्रा रजनीश सोनी , केहर सिंह बुंदेला , डॉक्टर अनु सुप्रिया अवस्थी,सत्येंद्र साहू ,हेमंत तेलंग, हर्ष लटोरिया,प्रिया ठाकुर ,एश के खरे , जितेन्द्र साहू,दर्शन सिंह परमार हरेंद्र सिंह परमार सहित बुन्देलखण्ड एकता परिषद के सदस्यों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here