दिनांक 11/05/2024 के पूर्व प्रस्तावित प्रेस कांफ्रेंस एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 48 लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने प्रात: 8 बजे अतर्रा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में बांदा चित्रकूट जनपद के साथ साथ उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति में सफल प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें गरीबी, बेरोजगारी, कमजोर सिंचाई व्यवस्था, दयनीय शिक्षा और स्वास्थ व्यस्वथाओं, अवैध खनन, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और वर्तमान सांसद के विरुद्ध निशाना साधा। साथ ही बसपा सरकार में बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का भी विस्तृत उल्लेख किया।तदुपरांत जनसंपर्क हेतु काफिला प्रात: 10 बजे अतर्रा से रवाना हुआ, बिसंडा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ओरन, सिंहपुर, पहाड़ी होते हुए नांदिनतौरा गांव पहुंच कर हनुमान जी के दिव्य विग्रह के दर्शन किए। वहां से काफिला सीधे राजापुर रवाना हुआ जहां प्रबुद्ध जनों से मिलने के बाद तिरहार क्षेत्र के ग्राम चिल्लीराकश पांडेय पुरवा पहुंचा तुलसी इंटर कालेज के प्रबंधक श्री नथ्थूलाल पांडेय के आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया। तदुपरांत ग्राम उद्घटा, कनकोटा, भदेहदू, सुरवल माफीदार का पुरवा, देवारी, दस्टा, बक्टा, सरधुवा, नैनी, घुमाई, चांदी, चिल्लीमल, कुचौली होते हुए ग्राम सुरसेन में समाप्त हुआ। बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने तिरहार क्षेत्रवासियों को संबोधित कर आगामी 20 मई को चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की, उपस्थित जन समुदाय ने हांथ उठाकर समर्थन का भरोसा दिया। आज के इस मैराथन जनसंपर्क अभियान में कुल 15 ग्राम कवर करते हुए हजारों लोगों से संपर्क किया गया। सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि इस बार यदि आपने सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो चित्रकूट बांदा जनपद के विकास एवं कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए आप सभी के मान संमान और गौरव के लिए अपना जीवन खपा दूंगा और पूरे पांच साल आपके बीच रह कर अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दूंगा।
Editor Prashant Tripathi 24Crime News
No comments:
Post a Comment