BANDA जूनियर छात्राओं ने एम.ए. फाइनल की छात्राओं को दी फेयरवल पार्टी - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 22, 2024

BANDA जूनियर छात्राओं ने एम.ए. फाइनल की छात्राओं को दी फेयरवल पार्टी

Editor Prashant Tripathi 24Crime News

आज दिनांक 22/05/2022 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा के  समाजशास्त्र विभाग की जूनियर छात्राओं ने एम.ए. फाइनल की छात्राओं को फेयरवल पार्टी का आयोजन किया गया । छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में फेयरवल पार्टी दी गई । विभागाध्यक्ष डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर संदीप सामंत सिंह, डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह ने फेयरवल पार्टी के संयोजन किया । इसीलिए इस अवसर पर जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक, बुके गिफ्ट के साथ टाइटल भी दिये । मिसाल फेयरवल निर्णायक डाॅक्टर सपना सिंह, डाॅक्टर जयंती सिंह ने चुनीं । मिस फेयरवल चुनी गई आकांक्षा और मिस आल आलराउंडर  रहीं मिस रिचा । 


सीनियर छात्राओं ने पूरे वर्ष के अंतराल को एक शानदार वीडियो बनाकर प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए छात्राओं से कि जीवन में ईमानदार रहना और एक अच्छा इंसान बनना । डाॅक्टर सबीहा रहमानी इकबाल का शेर सुनाकर प्रेरित किया "मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे कि, दाना खाक में मिलकर गुले गुलज़ार होता है । प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, डाॅक्टर जे.पी सिंह, डाॅक्टर संदीप सामंत सिंह, डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here