Editor Prashant Tripathi 24Crime News
आज दिनांक 22/05/2022 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा के समाजशास्त्र विभाग की जूनियर छात्राओं ने एम.ए. फाइनल की छात्राओं को फेयरवल पार्टी का आयोजन किया गया । छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में फेयरवल पार्टी दी गई । विभागाध्यक्ष डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर संदीप सामंत सिंह, डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह ने फेयरवल पार्टी के संयोजन किया । इसीलिए इस अवसर पर जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक, बुके गिफ्ट के साथ टाइटल भी दिये । मिसाल फेयरवल निर्णायक डाॅक्टर सपना सिंह, डाॅक्टर जयंती सिंह ने चुनीं । मिस फेयरवल चुनी गई आकांक्षा और मिस आल आलराउंडर रहीं मिस रिचा ।
No comments:
Post a Comment