जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: तिन पुरुष और एक महिला को कछुए के साथ पकड़े जाने की खबर मिली है. प्राप्त समाचार के मुताबिक. आर पीएफ को खबर मिली कि उत्कल एक्सप्रेस में कछुए लिएकर जरे है. आर पीएफ ने तुरंत उत्कल एक्सप्रेस की तलाशी शुरू की, टीम को जनरल डिब्बे में चार लोगों की गतिविधियों पर संदेह हुआ। उनके ब्यगा तलसी लिआ गेय उस ब्यग से 117 कछुए बरामद हुआ
इनके खिलाफ सिटी फॉरेस्ट डिविजन ने मामला दर्ज किया है. इन चारों के नाम अजय मोहन, बिमल सीट, सुबाशी परिदा हैं, महिला का नाम सुषमा बारिक है और वह लोगो प्रश्नमबंगाल की प्रासिम मेदिनापुर जिले के बेल्दा इलाके की रहने वाली है.
No comments:
Post a Comment