मलिहाबाद मॉडर्न मोंटसरी स्कूल हमीरापुर में स्कूल के छात्रों को किया गया सम्मानि - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, May 4, 2024

मलिहाबाद मॉडर्न मोंटसरी स्कूल हमीरापुर में स्कूल के छात्रों को किया गया सम्मानि

 

जिला संवाददाता रितिक रावत 24 क्राइम न्यूज़


मलिहाबाद, लखनऊ । मलिहाबाद क्षेत्र के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल हमीरापुर में उत्तीर्ण हुए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया आपको बताते चले की हाई स्कूल व  इंटरमीडिएट  क्लास  का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद जो बच्चे पास हुए हैं उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है पास हुए बच्चों का हर साल बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए और उनके गर्जनों का उत्साहवर्धन के लिए स्कूल में मीटिंग सभा  की व्यवस्था की जाती मीटिंग के दौरान उन सभी  बच्चों का  व गर्जनों को फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है 


 जिनके बच्चों ने हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में बाजी मारी और उनका उत्साहवर्धन किया जाता है इसी के साथ-साथ और सभी के लिए जलपान की व्यवस्था  की जाती है खास करके किसान के बच्चों सहित किसान की बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी अपने मां-बाप सहित  स्कूल का नाम रोशन किया । उत्साह वर्धन के दौरान मॉडर्न मोंटसरी स्कूल के प्रबन्धक मो0 आसिफ प्रिंसिपल  रुची कुशवाहा सहायक अध्यापक विपिन कुमार मौर्य, देवेश कुमार समस्त स्टाफ के साथ ग्राम प्रधान जुनैद, हाजी इरफान, हिरदेश कुमार समाज, रियाज अहमद बीडीसी उर्फ पप्पू  मौजूद रहकर सम्मान के सहित उत्साहवर्धन किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here