जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: राज्य भर में गर्मी का प्रकोप जारी है. राजनीति सूर्य के प्रकोप को फीका कर देती है। प्रदेश की राजनीति में घड़ी की सूई की तरह हर पल नई घटनाएं घटित हो रही हैं। आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर के अपराजिता षाड़ंगी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अपराजिता ने कहा कि भव्य राम मंदिर पर सिर्फ चौदह करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं ओड़िशा मेश्री मंदिर के परीक्रमां प्रकल्प मे चार हजार दोस कोटी का खर्चा सार्बजनिक कर,ओडिशा में बीजेपी सरकार आनेसे दिखाआगे बिका किया होता है और ओड़िशा मे एक यबा मुख्यमंत्री की बशक्त है l एक छोटे बाबू ने बड़ा बनने की कोशिश कर रहा है। और कई सारारी बात काह कर राज्य सरकार को निशाना बनाया है
No comments:
Post a Comment