जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम
न्यूज़ भूबनेश्वर
भुवनेश्वर काली बारसी की बारिश के कारण विस्तारा की फ्लाइट की भुवनेश्वर में आपात लैंडिंग कराई गई। ओलावृष्टि से विमान का अगला हिस्सा और विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गए भुवनेश्वर: राज्य में आज भी गर्मी जारी रही. लेकिन अचानक मौसम में बदलाव हो गया. और अचानक कालबैशाखी आ गई। फल-फूलों को शांति देने वाली कालबैसाखी। असहनीय ताती से थोड़ा विचलन प्राप्त हुआ। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम खराब है और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग. विस्तारा फ्लाइट की भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग. विमान भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था. उड़ान भरने के 10 मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग. ओलावृष्टि के कारण विंडशील्ड टूटने के कारण विमान में 170 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित बताए गए।
No comments:
Post a Comment