देवरी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, May 10, 2024

देवरी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब


तहसील रिपोर्टर ललित 24 क्राइम न्यूज़

देवरी क्षेत्र में शराब का कारोबार फल फूल रहा है अब शराब पहुंचाने के लिए लग्जरी कारों का उपयोग किया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर देवरी पुलिस ने चीमाढाना के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सिफ्ट कार को रोकर तलाशी ली तो एक कार्टून में 18 पेटी देसी शराब पाई गई कार क्रमांक MP 13-4703 ग्रे कलर की कार उप निरीक्षक अनिल ने बताया कि मुखबिर से  सूचना मिली। 

थी गौरझामर से देवरी की तरफ शराब का परिवहन हो रहा है देवरी पुलिस ने चीमा ढाना के पास वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर एक कार की तलाशी ली गई जिसमें एक कार्टून में 18 पेटी देशी शराब जिसकी कुल कीमत 90 हजार रुपए की शराब जप्त की गई और कार की कीमत₹3 लाख रुपए की कीमत की कार जप्त की गई और दो आरोपी गिरफ्तार राजा पिता राजा राम विश्वकर्मा उम्र 26 साल, नितेश  पिता राजाराम रैकवार उम्र 27 साल दोनों निवासी शंकरगढ़ सागर को गिरफ्तार किया है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here