लखनऊ के माल ब्लॉक के रानीपारा ब्लाक माल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली के ग्राम पंचायत रानीपारा में स्वच्छ विकास कार्य नहीं - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, May 2, 2024

लखनऊ के माल ब्लॉक के रानीपारा ब्लाक माल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली के ग्राम पंचायत रानीपारा में स्वच्छ विकास कार्य नहीं

 


जिला संवाददाता रितिक रावत 24 क्राइम न्यूज़

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के माल ब्लॉक के रानीपारा में स्वच्छ विकास कार्य नहीं  प्रधान व सचिव से मिली भगत से काई विकाश कार्य नहीं शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं, काई बार नालियों का पैसा पास हुआ लेकिन अभी तक नालिया बनवाए गाई लेकिन अभी तक कोई नालियां बनवाए गई है  ना कोई प्रधान देखने आता है ना कोई अधिकारी प्रधान अधिकारी मिलकर पैसा हड़प चुके हैं आप देख सकते हैं यह वीडियो में है की कुछ गलियों में पंचायत द्वारा नालियां नहीं बनवाए जाने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण घरों के बाहर हमेशा गंदगी भरी रहती है। पानी के कारण मच रही कीचड़ के कारण लोगों को निकलने में भी परेशानी का  सामना करना पड़ रहा है  पड़ रहा है। घरों के आगे भरी रहने वाली गंदगी से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोग कई बार सरपंच व सचिव से नालियां बनाने के लिए मांग कर चुके हैं, लेकिन लापरवाही के चलते अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here