जिला ब्यूरो चीफ राजू कुशवाहा 24 क्राइम न्यूज़
पाली। पाली उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने पाली के व्यापारियों के साथ की बैठक। बैठक में उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सभी व्यापारी भाई अपनी प्रतिष्ठानों पर डेस्ट वैन रखें और कचरा सड़क पर एवं नालियों में ना डालें। अपने प्रतिष्ठा के आसपास साफ सफाई बनाए रखें और गंदा पानी जमाना होने दे। साथ में उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी भाई पॉलीथीन का उपयोग करना बंद करें। पॉलीथीन की जगह कपड़े वाला थैला का उपयोग करें। अगर कोई भी ग्राहक आपसे पॉलीथन मांगता है तो उसके लिए सख्त आदेश पूर्वक कहें कि पॉलीथन शासन प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई है। जिला अधिकारी ने कहा कि आप सभी व्यापारी भाई अपने क्षेत्र के एवं नगर के व्यापारियों को अवगत करा दे कि शासन प्रशासन द्वारा पॉलिथीन,डस्टबिन एवं सड़कों पर एवं प्रतिष्ठा के आसपास गंदगी देखने पर शक्त से शक्त कार्रवाई की जाएगी।
जिसमें आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। नगर पंचायत द्वारा सभी व्यापारियों एवं नगर के लोगों को सूचना भेज दी गई है। दिन में भी नगर पंचायत के माइकों से और सूचना का ऐलान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सुदामा साहू, रामसेवक चौरसिया, देवेन्द्र जैन, प्रियंक जैन, सतेन्द्र जैन,श्री राम राय घनश्याम चौरसिया जगदीश राय आदि बैठक में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment