बुंदेली सेना के मार्गदर्शन के लिए बुंदेला ने बुलंद की आवाज बांदा बुंदेली सेना की युवा टीम की बैठक लेने के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला और बुंदेली सेना के सयोजक डॉ आश्रय सिंह का आगमन हुआ जिसमें बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष भानु मिश्रा और युवा टीम ने राजा बुंदेला का जोरदार स्वागत किया राजा बुंदेला ने बुंदेली सेना की टीम का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बुंदेली धरोहर एवं बुंदेलखंड की बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं किसानों की परिस्थितियों के बारे में अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने के लिए और उन समस्याओं का निदान करने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए कहा उन्होंने बताया कि अगर बुंदेलखंड राज्य का निर्माण होता है तो यहां के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और किसानों को बुंदेलखंड राज्य के अंदर आने वाली योजनाओं का सीधे बुंदेलखंड वासियों को सीधे लाभ प्राप्त होगा जिससे बुंदेलखंड राज्य के अंदर आने वाले सभी जिले अपने-अपने जिलों का विकास अपनी धरोहर को सुरक्षित कर सकेंगे और संयोजक आश्रय सिंह और जिलाध्यक्ष भानु मिश्रा एवं जिला उपाध्यक्ष संजय लश्करी, जिला महामंत्री आलीम खान,नगर अध्यक्ष सुमित सेन, नगर महामंत्री बादल प्रजापति, नगर मंत्री राज,कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, जिला मंत्रीअंकुर जाटव,जिला अध्यक्ष भानु मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष संजय लश्करी, जिला महामंत्री आलीम खान,नगर अध्यक्ष सुमित सेन, नगर महामंत्री बादल प्रजापति, नगर मंत्री राज,कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, जिला,मंत्रीअंकुर जाटव आदि ने संकल्प लिया कि वह बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान करेंगे
Editor Prashant Tripathi 24Crime News
No comments:
Post a Comment