बांदा - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान - 24CrimeNew

Post Top Ad

Post Top Ad

Pages

Friday, May 17, 2024

बांदा - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Responsive Ads Here

 

Editor Prashant Tripathi 24Crime News

 बांदा -राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । उपस्थित मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह ने अपने समस्त पदाधिकारियो को मतदान करने एवम प्रतिशत बढ़ाने के लिए शपथ दिलाई । जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि विगत एक माह से समस्त शिक्षकों ने अपने अपने सेवित क्षेत्र/गांव में मतदाता जागरूकता शपथ एवम रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया है। 


फिर भी अब मतदान हेतु बचे हुए कम समय में एक बार पुनः रणनीति बनाते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समस्त पदाधिकारियो को जिलाधिकारी महोदया बांदा के अभियान "85 %प्लस हो मतदान" के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अब मतदान हेतु बचे हुए कुल 50 घंटों में टारगेट निर्धारित करते हुए मतदाताओं से संपर्क कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा प्रत्येक पदाधिकारी को प्रतिदिन 200 मतदाताओं को मतदान हेतु मैसेज करने का लक्ष्य भी दिया गया। साथ ही मतदान ड्यूटी में जाने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए निर्भीकता से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रेरित किया।

  उक्त मतदाता जागरूकता अभियान में समस्त जिला कार्यकारिणी सहित ब्लाकों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad