भोपाल- सेवा भारती महावीर मंडल भीम नगर में नया संस्कार केंद्र खोला गया - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 1, 2024

भोपाल- सेवा भारती महावीर मंडल भीम नगर में नया संस्कार केंद्र खोला गया

जिला संवाददाता रामबाबू पटैल 24 क्राइम न्यूज़

भोपाल: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल भीम नगर में नया संस्कार केंद्र का शुभारम्भ हुआ। महानगर से डा दिनेश शर्मा, महावीर मंडल सचिव सत्येन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय, सदस्य प्रदीप चौबे ने फीता काट कर नए संस्कार केंद्र का शुभारम्भ किया। सचिव सत्येन्द्र साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। अतिथियों ने नए संस्कार केंद्र की निरीक्षिका एडवोकेट आशा दीदी एवम बच्चों को शुभकामनाए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बस्ती में सम्पर्क बढ़ाने की बात कही। एवम बच्चों से कहा कि अपने सहपाठियों को भी संस्कार केंद्र में लाएं। और उन्हे भी संस्कार, नए नए खेल ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करें वा करवाएं।मुख्य निरीक्षिका श्रीमती संध्या सोनी के साथ निरीक्षका एडवोकेट आशा दीदी,श्रीमती ऋतु विश्वकर्मा एवम बच्चो की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here