बाँदा-समाजसेवी शालिनी पटेल ने वृद्ध आश्रम में बड़े ही धूमधाम से केक काटकर मनाया मदर्स डे बहुत बड़ा है - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, May 12, 2024

बाँदा-समाजसेवी शालिनी पटेल ने वृद्ध आश्रम में बड़े ही धूमधाम से केक काटकर मनाया मदर्स डे बहुत बड़ा है


समाजसेवी शालिनी पटेल ने वृद्ध आश्रम में बड़े ही धूमधाम से केक काटकर मनाया मदर्स डे बहुत बड़ा है


आपको बता दे बांदा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित वृद्ध आश्रम मैं जाकर समाजसेवी शालिनी पटेल और धीरेंद्र विश्वकर्मा व दिनेश सिंह ने वहां के वृद्ध जनों को फल फ्रूट और जरूरत की जैसे साबुन शैंपू बिस्कुट आदि चीज बाटकर वृद्धो से मांगा आशीर्वाद वहां की महिलाएं वा  बुजुर्गो  ने लंबी उम्र की कामना करते हुए शालिनी पटेल को आशीर्वाद दिया मां : एक शिशु का जब जन्म होता है, तो उसका पहला रिश्ता मां से होता है। एक मां शिशु को पूरे 9 माह अपनी कोख में रखने के बाद असहनीय पीड़ा सहते हुए उसे जन्म देती है और इस दुनिया में लाती है। इन नौ महीनों में शिशु और मां के बीच एक अदृश्य प्यार भरा गहरा रिश्ता बन जाता है। यह रिश्ता शिशु के जन्म के बाद साकार होता है और जीवनपर्यंत बना रहता है।

 

मां और बच्चे का रिश्ता इतना प्रगाढ़ और प्रेम से भरा होता है, कि बच्चे को जरा ही तकलीफ होने पर भी मां बेचैन हो उठती है। वहीं तकलीफ के समय बच्चा भी मां को ही याद करता है। मां का दुलार और प्यार भरी पुचकार ही बच्चे के लिए दवा का कार्य करती है। इसलिए ही ममता और स्नेह के इस रिश्ते को संसार का खूबसूरत रिश्ता कहा जाता है। दुनिया का कोई भी रिश्ता इतना मर्मस्पर्शी नहीं हो सकता। मातृ दिवस : मातृ दिवस मनाने का शुरुआत सर्वप्रथम ग्रीस देश में हुई थी, जहां देवताओं की मां को पूजने का चलन शुरु हुआ था। इसके बाद इसे त्योहार की तरह मनाया जाने लगा। हर मां अपने बच्चों के प्रति जीवन भर समर्पित होती है। मां के त्याग की गहराई को मापना भी संभव नहीं है और ना ही उनके एहसानों को चुका पाना। लेकिन उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करना हमारा कर्तव्य है। मां के प्रति इन्हीं भावों को व्यक्त करने के उद्देश्य से मातृ दिवस मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से मां के लिए समर्पित है। इस दिन को दुनिया भर में लोग अपने तरीके से मनाते हैं। कहीं पर मां के लिए पार्टी का आयोजन होता है तो कहीं उन्हें उपहार और शुभकामनाएं दी जाती है। कहीं पर पूजा अर्चना तो कुछ लोग मां के प्रति अपनी भावनाएं लिखकर जताते हैं। इस दिन करे मनाने का तरीका कोई भी हो, लेकिन बच्चों में मां के प्रति प्रेम और इस दिन के प्रति उत्साह चरम पर होता है।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here