जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर
गौतम
24 क्राइम न्यूज़ एटा
एटा में भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने विशाल रोड शो निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, हजारों की संख्या में समर्थक विशाल रोड़ शो में रहे मौजूद, रोड़ शो में बुलडोजर पर सवार लोग नारेबाजी करते रहे आकर्षण का केंद्र,एटा लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भैया से विशाल रोड़ शो के दौरान न्यूज नेशन के संवाददाता आर.बी.द्विवेदी ने की खास बातचीत, राजू भैया विशाल भीड़ को देख भावुक होकर एटा लोकसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए बोले देश में 400 पार और एटा में 5 लाख के पार का रिकॉर्ड टूटेगा, राजू भैया के रोड शो में मोदी,योगी और बाबूजी कल्याण सिंह के लगे जमकर नारे
पूरा शहर गूँजा योगी मोदी और बाबूजी के नारे बाजी से,भाजपा प्रत्याशी के रोड़ शो में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व उनकी मां और पत्नी रहीं मौजूद,भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन,सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड, एमएलसी आशू यादव,पूर्व विधायक ममतेश शाक्य,प्रमोद गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा नेताओ सहित हजारों की संख्या में उनके समर्थक रहे मौजूद, एटा जिला पंचायत जनेश्वर मिश्र से रोड़ शो सुरु होकर जीटी रोड पर किया गया विशाल शक्ति प्रदर्शन, हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने डांस करते हुए जीत की विक्ट्री बनाकर रोड़ शो में लिया हिस्सा रोड शो में भारी संख्या में वाहनों के साथ साथ मोटरसाइकिल व जेसीबी पर सवार होकर युवाओं ने लगाये जमकर नारे।
No comments:
Post a Comment