जांच के लिए पीड़िता ने दिया शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र
बिरधा (ललितपुर)– बिरधा ब्लॉक में एटीएम से रूपये निकालने गई लडकी का किसी बदमाश अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम बदल लिया गया और उसके खाते से हजारों रूपए निकाल लिये गए । इस संबंध में पीड़ित लडकी ने शाखा प्रबन्धक को रिपोर्ट दी । जिसका पंजाब नैशनल बैंक में बचत खाता है।
शिकायती पत्र में बताया गया कि प्रीति पुत्री बालकिशन कुशवाहा निवासी बंगरिया ने बताया कि वह बीते शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे एटीएम से रूपये निकालने आई थीं । जिसका एटीएम कार्ड किसी अज्ञात बदमाश व्यक्ति द्वारा बदल लिया गया जो रूपये निकालते समय एटीएम मशीन के अन्दर साथ ही खड़ा हुआ था। जिसने मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे खाते से करीब तीन बार में पच्चीस हजार रूपए निकाल लिए।
अज्ञात व्यक्ति ने पहली बार दस हजार, दूसरी बार दस हजार तथा तीसरी बार पांच हजार रूपए निकाल लिए। लड़की ने शाखा प्रबन्धक से जांच कर उचित कार्यवाही करने के मांग की है।
No comments:
Post a Comment