गोटेगांव-स्व. मोनू पटेल की पुण्यस्मृति पर सेवा भावी आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 1, 2024

गोटेगांव-स्व. मोनू पटेल की पुण्यस्मृति पर सेवा भावी आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नम आंखों से दी श्रद्धांजलि


जिला संवाददाता रामबाबू पटैल 24 क्राइम न्यूज़

गोटेगांव - युवाओं के प्रेरणा स्रोत, समाजसेवी स्वर्गीय मणिनागेन्द्र सिंह मोनू पटेल के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर बुधवार को उनकी याद में सेवाभाभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मणिनागेंद्र सिंह फाऊंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल के नेतृत्व में कबड्डी कोचिंग कैंप, कैरियर गाइडेंस शिविर एवं अन्य सेवा भावी कार्यक्रम आयोजित किए गए समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,  मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने गोटेगांव विकासखंड में परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हे धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता एवं शील्ड उपहार स्वरूप प्रदान की । मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में तीन प्रमुख बातों पर सदैव ध्यान रखना चाहिए, परिश्रम करना ,समय के बदलाव के साथ परिवर्तन और तीसरी प्रमुख बात जीवन में लक्ष्य तय करके आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि बच्चों के  जीवन का यह समय महत्वपूर्ण होता है उन्हें आज इस आयोजन में धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता प्रदान की गई है इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। बच्चों के भविष्य को गीता का अध्ययन करने से एक दिशा मिलेगी |मणिनागेंद्र  सिंह फाऊंडेशन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा की बच्चों को भागवत गीता का दिया जाना एक बहुत अच्छा कार्य है निश्चित ही भागवत गीता प्राप्त कर इन बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा| उन्होंने तीन प्रमुख बातों पर जोड़ दिया कि बच्चों को अधिक परिश्रम करना चाहिए समय के बदलाव के साथ परिवर्तन भी करना चाहिए तीसरी प्रमुख बात है जीवन में संकल्प तय करके चलना चाहिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।

मोनू की याद में उनके द्वारा किए गए कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे: सरदार सिंह

इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने इस अवसर पर अपनी अश्रुपूरित आंखों से मोनू पटेल को भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह सभी के सुख-दुख के साथी थे । जरूरतमंद,असहाय  लोगों की मदद करना उनका स्वभाव था । हम उनकी याद में उनके द्वारा किए गए कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे 

इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति 

गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, नगरपालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रद्धा पंकज चौकसे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल, नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे, एकम सिंह पटेल, ठेकेदार राजू राजपूत, किशन पटैल, दीपक सोनी, जितेंद्र ठाकुर, राजेश राजपूत, सचिन पाठक, मोनू शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, राजा पटेल, श्याम नायक, डा अमित खरे सहित अतिथियों के साथ मोनू भैया मित्र मंडली उपस्थिति रही|

रैंकर विद्यार्थियों का फाउंडेशन द्वारा किया गया सम्मान

मणिनागेंद्र सिंह फाऊंडेशन द्वारा स्वर्गीय युवा नेता भैया मोनू पटेल की स्मृति में क्षेत्र की रैंकर विद्यार्थियों का भागवत गीता मोमेंटो एवं शील्ड से सम्मानित किया साथी कार्यक्रम में उपस्थित हुए स्कूल की छात्राओं को सम्मान स्वरूप भगवत गीता वितरित की गई। वही कबड्डी कोचिंग कैंप से उमाशंकर छिरा, इंद्र कुमार ठाकुर, उमाकांत राजपूत, दीपक पटवा, शोभाराम दाहिया ,नरेंद्र पटेल ,पुष्पेंद्र राजपूत राहुल नामदेव एवं अन्य राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा

मीडिया से बात करते हुए कहा 

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने भतीजे मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए पटेल ने कहा कि मोनू पटेल के समाज सेवा के जो कार्य रह गए हैं उन्हें हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। मीडिया से वात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपना घर संभाले भाजपा ने जाति और धर्म के आधार पर कभी भेदभाव नहीं किया विरासत से समझौता नहीं और विकास में कोई कमी नहीं यह दोनों बातें मोदी सरकार ने तय कर रखी है

प्रहलाद पटेल - कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास श्रम

मोनू का स्वभाव एक सरल सहज व्यक्तित्व का था मोनू पटेल में समाज सेवा करने का जुनून क्षेत्र की जनता के प्रति लगाव था यही वजह थी कि मोनू क्षेत्र के मसीहा कहे जाते थे जिनकी फैंस फॉलोइंग फिल्मी स्टार से  कम नहीं थी ऐसे महान व्यक्तित्व का दुनिया छोड़कर चले जाना परिवार के अलावा एक क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति हुई है जिनकी याद में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन बनाया गया है जो लगातार क्षेत्र के लिए एक जनहित का कार्य करेगा फाउंडेशन द्वारा लगातार क्षेत्र के लिए जनहित से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं जिसमें सैनिक स्कूल एक बड़ी उपलब्धि क्षेत्र को हासिल हुई है

सरदार सिंह पटेल - सचिव मणिनागेंद्र सिंह फाऊंडेशन

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here