ललित विश्वकर्मा/वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। हौसला बुलंद हो तो मंजिल दूर नहीं होती ये पंक्ति चरितार्थ की है पार्थवी तिवारी परी ने कान्हा बरसाने में आ जइयो बुलाए गई राधा प्यारी, मोरे कान्हा के मिल गए नैन राधिका गोरी से तथा बरसाने वारी के नैन काजर बिन कारे में डांस पेश कर सबको आकर्षित किया। नगर के छोटी बाजार खिन्नी नाका के निकट रहने वाले रितेश तिवारी की बेटी परी पांचवी की छात्रा है। बताती है की मां शिव रानी और दादी हेमलता ने बखूबी सहयोग किया। मुस्काते हुए परी ने बताया की नृत्य गुरु निशा गुप्ता के मार्गदर्शन से किसी मंच की प्रस्तुति में मुझे नर्वस नही होना पड़ा। परी कहती की फिल्मी गीत या भोजपुरी और भक्ति में नृत्य की प्रस्तुति करने में कोई असमंजस की स्थित से मुझे नहीं गुजरना पड़ा है। मुझे कत्थक में भी दिलचस्पी है और आगे भी तन्मयता के साथ रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सेदारी करूंगी। मां सरस्वती की असीम अनुकम्पा बनी रही तो जिला और मंडल तथा प्रांत स्तरीय डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिला तो किसी दशा में पीछे नहीं रहना चाहती हूं। छोटी नृत्यांगना को सांस्कृतिक मंच में अव्वल स्थान हासिल हुआ जिसमें आयोजको ने प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर पुरस्कृत किया।
No comments:
Post a Comment