जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: खबर मिली है कि देहज केलिए ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया गया है ऐसी घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खुर्दा जिले के नाचुनी थाना अंतर्गत हरिकुंडबरडी गांव के संतोष प्रधान ने बानपुर इलाका के मंगलपुर गाँब के बासुदेव स्वाई की बेटी लिजा से शादी की थी
पांच साल पहले शादी के दौरान अपनी सास के दावे के मुताबिक देहज एक लाख रुपये और सोना लिया था और शादी के पांच साल बाद भी ससुराल वाले और एक लाख रुपये की मांग करते रहे। थे और लीजा को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। लीजा के पिता जी ईस बात को लेकर लीजा के ससुराल बालेको समझाया l लीजा के पिता जी गरीब है l एक दिन लीजा की मौत की खबर मिली खबर सुनकर लीजा के परिबार बालेने टांगी मेडिकल सेंटर पहचे बाह लीजा की साब मिला देखनेको l बह लीजा के ससुराल बालेकोई नहीं मिला बह देखनेको l लीजा के परिवार ने नाचुनी पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस ईस की जाँचकर राह है
No comments:
Post a Comment