Editor Prashant Tripathi 24Crime News
बांदा-सर्विलांस सेल में तैनात पुलिस कर्मी ने पेश की मानवता की मिशाल। बीमार बच्चे को रक्तदान कर बचायी जान ।जरुरतमंद को रक्तदान कर बांदा में पुलिस कर्मी द्वारा मानवता की मिशाल पेश की गई । सर्विलांस सेल में तैनात आरक्षी मनीष कुमार मिश्रा द्वारा जिला अस्पताल बांदा में भर्ती बच्चे को रक्तदान कर जान बचायी । गौरतलब हो कि आज दिनांक 07.05.2024 को थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम पड़ोरा का 02 वर्षीय बच्चा अंशु पुत्र अनूप काफी बीमार था व जिला अस्पताल बांदा में भर्ती था जिसे तत्काल A+ रक्त की आवश्यकता थी । जिला अस्पताल में A+ रक्त उपलब्ध नहीं था व अन्य कहीं से रक्त उपलब्ध नही हो पाया । इसकी सूचना सर्विलांस सेल में नियुक्त आरक्षी मनीष मिश्रा को हुई तो उनके द्वारा तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे को A+ समूह का रक्तदान किया गया । समय से रक्त मिलने से बच्चा स्वस्थ्य है । परिजनों द्वारा आरक्षी का आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment