तहसील
रिपोर्टर अशोक पटेल 24 क्राइम न्यूज़
केसली,नहरमऊ के श्री भगवान नरसिंह देव मंदिर में आज बड़े धूम धाम से भगवान नरसिंह जी का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमे श्री बंटी श्रीवास्तव जी ने हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया एवं समस्त ग्रामबासियो ने भगवान नरसिंह देव मंदिर परिसर में बड़े धूम धाम से महा आरती की वा प्रसाद,हवन आदि के साथ भगवान नरसिंह जी को नए वस्त्र अलंकार आदि से सुसज्जित कार भगवान नरसिंह जी का जन्म उत्सव मनाया पंडित चंद्र प्रकाश पांडे ने भगवान श्री नर्सिंग देव का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया गया
No comments:
Post a Comment