जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: खोलीकोट में राजनीतिक हिंसा की सूचना मिली है, खबरों के मुताबिक, गंजम जिले के कोलीकोट पुलिस स्टेशन के तहत श्रीकृष्ण सरवापुर गांव में पोस्टरों को लगाने को लेकर बुधवार रात बीजे और बीजेडी के दो गुटों के बीच झड़प हुई. एक समूह में हुई चाकूबाजी में चार भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। पीड़िता को तुरंत ब्रह्मपुर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. उधर, घटना को लेकर बीजेपी ने परिजनों के साथ थाने का घेराव किया है.
हालांकि आरोपियों को थाने से ले जाने के दौरान थाने का घेराव करते हुए पुलिस वाहन पर पथराव किया गया. जब खल्लीकोट थाने का घेराव किया गया तो लोगों का हंगामा शुरू हो गया. घटनास्थल पर 2 प्लाटून फोर्स कीतेनात किआ गेया है
No comments:
Post a Comment