भूबनेश्वर : समीर रंजन दास को लेकर निमापड़ा राजनीति गरमागईं - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, May 5, 2024

भूबनेश्वर : समीर रंजन दास को लेकर निमापड़ा राजनीति गरमागईं


जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर

भूबनेश्वर :नीमापाड़ा की राजनीति गरमा गईं हो जा रेहीएरही है. सबकी निगाहें समीर रंजन दास  कोई बड़ा निर्णय लें. समीर के ट्वीट से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा चल रही है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे समीर का अगला कदम क्या होगा. और समीर के ट्वीट ने  शनिवार को चुनाव प्रतिनिधियों के साथ 3,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने की बात लिखी है. उन्होंने तुरंत उम्मीदवार बदलने की चेतावनी दिआ है इस बीच समीर दाश के ट्वीट ने चर्चा बढ़ा दी है. अपने एक्स-रे में उन्होंने लिखा, "दिल की गहराई से धन्यवाद।" इसके अलावा समीर परिवार ने भी लिखा है. इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. हम बता रहे हैं कि समीर निमापाड़ा सीट से बीजेडी के टिकट पानेकी उम्मीदमे थे लेकिन पार्टी ने फिलिप नायक को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. समीर दास को लेकर नीमापाड़ा की राजनीति गरमा गई है lउन्हें तुरंत उम्मीदवार बदलने की चेतावनी दी है।समीर के समर्थकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. अगले दिनमे निमापड़ा की राजनीति किधर जाती है, यह देखने वाली बात होगी. रह गेया l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here