जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की जो खबर हमें मिली है उसके मुताबिक गंजाम जिले के बेरहामपुर इलाके में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसके एक साथी ने पिछले शुक्रवार को अपने घर बुलाया था जबकि उसके परिवार के बाकी सभी लोग घर पर मौजूद नहीं थे और कुछ सहपाठी मौजूद थे। कुछ देर बाद छात्राको कुछ पिनेको दिआ उसके बाद छात्रा को नशे हो गया और उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसने ऊके और 7सहपाठी के बुलाया उन साथियो ने भी दुष्कर्म किया l ज़ब होश आय अपने घर आकर घटनाओ की जानकारी दिआ अपने घर आकर l घर बाले ने इसघटना की बारे बैद्यनाथपुर थाने शिकायत किआ पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी और दुष्कर्म मामले में शामिल 8 सहपाठियों से पूछतास कर रह
No comments:
Post a Comment