Editor Prashant Tripathi 24Crime News
हज यात्रियों को जिला हज ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा द्वारा हज यात्रा एवं सउदी अरब में पहुँचकर हज की अदायगी के बारे में विस्तारपूर्वक प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी। उन्होंने उमरह व हज करने के फरायज, वाजिबात पर खात ख्याल रखने को बताया। एहराम बांधने व उसकी पाबन्दियों के बारे में जानकारी दी गयी, शैतान को कंकरी मारने का तरीका बताया गया। सउदी अरब में कोई भी पड़ी हुई वस्तु को उठाने पर भी सजा का प्राविधान है, हज यात्रियों का बताया गया कि कोई भी सामान न छुए और वहीं की प्रतिबन्धित चीजों को न ले जाए और न ही लेकर आये।
इस अवसर में मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा द्वारा गठित टीम जिसमें डा० सुहैल खॉन चिकित्सक, आसिफ फार्मासिस्ट, सबीना ए०एन०एम०, सारिका ए०एन०एम०, अंजुम ए०एन०म०, विनीत वार्ड ब्याय तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बांदा एवं चित्रकूट जनपद के हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें गोकल मेनिनजाइटिस का टीका सभी हज यात्रियों को लगाया गया तथा ओरल पोलियों ड्राप सभी को पिलाई गयी तथा अधिक आयु वालों को एन्फ्लूएन्जा का टीका भी लगाया गया। बाँदा से 47 व चित्रकूट से 02 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया।
हज प्रशिक्षण में बाँदा, चित्रकूट, हमीरपुर महोबा, उरई, सतना आदि जिलों से आए कुल 102 हज यात्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर हाजी मी० फारूक एड०, हाजी सुभान अली, हाजी जाहिद अली, हाजी मुईन, हाजी अजीजुस्समद, हाजी जमील अहमद, हाजी शौकत अली, हाजी रज्जन, हाजी डा० अफशर उल्ला, हाजी अख्तर फराज, हाजी डा० आफताब आलम, हाजी मुर्सलीन, हाजी मजहर, हाजी नजीर, जावेद, वाजिद अली, हमीद अहमद एड०, अनवर सईद खॉन, उमर अली, इकराम, मो० रिजवान, हाजी असलम, हाजी रईस, हाजी मो० वसीम, हाजी हिफतुर्रहमान, हाजी अनवर अली, हाजी जहांगीर मुस्ताक अहमद,आरिफ खान ,डा० मी० मकसूद, बसीक, व हाफिज कारी शमसेर आदि लोग उपस्थित रहे। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में खाना-पीना एवं तोहफों का वितरण मदीना सोसाइटी के सभी अराकीन द्वारा मिलकर किया जाता है, जो अत्यन्त सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment