बांदा- ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सिलाई मशीनों का किया वितरण समारोह - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, May 2, 2024

बांदा- ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सिलाई मशीनों का किया वितरण समारोह


Editor Prashant Tripathi 24Crime News 


आज संरक्षक श्री चन्द्रमौली भारद्वाज जी के संरक्षण में अवस्थी पार्क में ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन के द्वारा  सिलाई मशीनों का वितरण किया गया । जिसमे की ( मुख्य अतिथि) के रूप में इरफान उल्लाह खान  (SDM)  बांदा (विशिष्ट अतिथि) के रूप में श्रीमती  नीलम चौधरी जी , (अधिशासी अधिकारी) नगर पालिका बांदा (विशिष्ट अतिथि) रीता सिंह जी ,अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ बांदा (स्पेशल गेस्ट) कामिनी सिंह  , (जेंडर स्पेशलिस्ट जिला प्रोबेशन विभाग )बांदा उमा पटेल प्रधानाचार्य , लिटिल एंजेल  स्कूल बांदा , प्रिया दीदी , अभिषेक खरे जी ,(डीपीएम ) नगर पालिका बांदा  ड्रीम्स ऑफ़ लाइफ फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं (फहमीदा, तरन्नुम, रेशमा, ) को सिलाई मशीन दी गई  सभी अतिथियों ने मजदूर दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया और मजदूरों को होने वाली समस्याओं से रूबरू करवाया।
सम्मानित बंधु: सुनील ,अजीत जी,सुरेंद्र ,मधु ,संतु , अकबर ,प्रेम जी ,राहुल , आदि लोगो को प्रसंशा पत्र देकर समानित किया गया (मुख्य अतिथि)  इरफान उल्लाह खान जी,और (विशिष्ट अतिथि) नीलम चौधरी जी ,(अधिशासी अधिकारी ) नगर पालिका बांदा  (विशिष्ट अतिथि) रीता सिंह जी,  अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ बांदा ने संस्था की संस्थापिका मन्ताशा को अपना आशीर्वाद दिया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी।


सुनीता गुप्ता, मंजू पांडे , विजय ओमर ,सुनील सक्सेना  (पत्रकार)अशोक, शादाब अहमद, शिवा जी , शालनी  सिंह पटेल, गीता जी पत्रकार, रूबी जैनब जी , मुमताज बेगम,  रिचा रैकवार , दिलीप गुप्ता,गौरव अग्रवाल, चांद भाई , आदि मौजूद रहे उन्होने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक संजय काकोनिया ने किया। मनतशा ने कहा सभी की बहुत बहुत  शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे अलग-अलग तरह से सपोर्ट किया और उम्मीद करती हूं वह आगे भी इसी तरह सपोर्ट करते रहें आप सभी ने इतना व्यस्त जीवन होने के बावजूद कार्यक्रम में शिरकत की और चार चांद लगाए मैं मन्तशा आपकी तहे दिल से शुक्रगुजार है और भविष्य में आप सभी का आशीर्वाद इस  संस्था को बुलंदियों तक पहुंचाए।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here