Editor Prashant Tripathi 24Crime News
आज संरक्षक श्री चन्द्रमौली भारद्वाज जी के संरक्षण में अवस्थी पार्क में ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन के द्वारा सिलाई मशीनों का वितरण किया गया । जिसमे की ( मुख्य अतिथि) के रूप में इरफान उल्लाह खान (SDM) बांदा (विशिष्ट अतिथि) के रूप में श्रीमती नीलम चौधरी जी , (अधिशासी अधिकारी) नगर पालिका बांदा (विशिष्ट अतिथि) रीता सिंह जी ,अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ बांदा (स्पेशल गेस्ट) कामिनी सिंह , (जेंडर स्पेशलिस्ट जिला प्रोबेशन विभाग )बांदा उमा पटेल प्रधानाचार्य , लिटिल एंजेल स्कूल बांदा , प्रिया दीदी , अभिषेक खरे जी ,(डीपीएम ) नगर पालिका बांदा ड्रीम्स ऑफ़ लाइफ फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं (फहमीदा, तरन्नुम, रेशमा, ) को सिलाई मशीन दी गई सभी अतिथियों ने मजदूर दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया और मजदूरों को होने वाली समस्याओं से रूबरू करवाया।
सम्मानित बंधु: सुनील ,अजीत जी,सुरेंद्र ,मधु ,संतु , अकबर ,प्रेम जी ,राहुल , आदि लोगो को प्रसंशा पत्र देकर समानित किया गया (मुख्य अतिथि) इरफान उल्लाह खान जी,और (विशिष्ट अतिथि) नीलम चौधरी जी ,(अधिशासी अधिकारी ) नगर पालिका बांदा (विशिष्ट अतिथि) रीता सिंह जी, अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ बांदा ने संस्था की संस्थापिका मन्ताशा को अपना आशीर्वाद दिया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment