जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर
भूबनेश्वर :सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, खुर्दा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बालूगांव पर एक सड़क दुर्घटना हुई है, जब एक घोरेई बस बालूगांव से भुवनेश्वर जा रही थी, उसी समय सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने उसे ।टांगी की मेडिकल सेंटर भेजदिआ l ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी। मौत बुक्ति बढ़कुल के निकटस्त रसूतराय पली गाँबकी उपेंद्र सत्रुसल्या बताया जारह
No comments:
Post a Comment