गोटेगांव बारिश के पूर्व लगातार सफाई अभियान में जुटा सीएमओ के नेतृत्व में नगरपालिका का अमला - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 22, 2024

गोटेगांव बारिश के पूर्व लगातार सफाई अभियान में जुटा सीएमओ के नेतृत्व में नगरपालिका का अमला

जिला ब्यूरो चीफ संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़ 

गोटेगांव=नगर की नगर पालिका परिषद में विगत माह आए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेंहतेल ने गोटेगांव नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने तथा बरसात से नदी नालों में जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसलिए चमेली नाला सहित नालियों और आसपास जमा कूड़ा करकट की सफाई का अभियान जोर-जोर से शुरू किया गया है।मुख्य नगरपालिका महोदय सुबह होते ही नगर भ्रमण करते हुए सफाई कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हैं साथ ही स्वयं देखरेख में कार्य करवाते हैं।सुबह भ्रमण के बाद फिर अगले दिन के लिए साफ सफाई की रूपरेखा बनाई जाती है जिस पर वह अगले दिन अमल करते हैं।

अपनी स्वयं उपस्थिति में नगर की सफाई व्यवस्था और भी कार्य उन्होंने अपने हाथ ले रखे हैं ।सफाई का जायजा भी लेते हैं।इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज बुधवार को उन्होंने नगर के शास्त्रीवार्ड के चमेली नाला एवं गिहोरी धर्मशाला सहित अन्य जगह के नाला नालियों की साफ सफाई कराई।स्मरण हो की जब से यह सीएमओ नगर में आए हैं नगर की जनता इनके कार्यों से संतुष्ट नजर आ रही है और नागरिकों के एक फोन कॉल करते ही नगर पालिका से संबंधित समस्या का निराकरण दिया जाता है जिससे नगर की जनता ने साफ सफाई स्वच्छता को लेकर राहत की सांस ली है।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here