बांदा लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन प्रांगण में किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास एंटीराइट गन, आंसू गैस, चिल्ली बम, रबर बुलेट, प्लास्टिक पैलेट आदि हथियारों का प्रयोग कर किया गया अभ्यास पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आज दिनांक 10.05.2024 को क्षेत्राधिकारी लाइन/अतर्रा श्री गवेन्द्र पाल गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाइन प्रांगण में संपूर्ण अस्त्र शस्त्रों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करने का अभ्यास किया गया । जिसमें शस्त्रों का वास्तविक प्रयोग किया गया । पुलिस कर्मियों को सभी दंगा निरोधी उपकरणों से सुसज्जित रहने व स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के साथ साथ दंगा नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । बलवा नियंत्रण हेतु प्रयोग किए जाने वाले सभी शास्त्रों जैसे एंटी राइट गन, प्लास्टिक पैलेट, रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले, चिल्ली बम आदि हथियारों का प्रयोग कराते हुए सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया
Editor Prashant Tripathi 24Crime News
No comments:
Post a Comment